बाधाओं को दूर कर बातचीत के दरवाजे खोले सरकार: संयुक्त किसान मोर्चा

By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:45 IST2021-03-16T21:45:16+5:302021-03-16T21:45:16+5:30

Government should open the doors of dialogue by removing obstacles: United Kisan Morcha | बाधाओं को दूर कर बातचीत के दरवाजे खोले सरकार: संयुक्त किसान मोर्चा

बाधाओं को दूर कर बातचीत के दरवाजे खोले सरकार: संयुक्त किसान मोर्चा

नयी दिल्ली, 16 मार्च दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को कहा कि सरकार को “बाधाओं” को दूर कर बातचीत के लिए दरवाजे खोलने चाहिए।

एसकेएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, “संयुक्त किसान मोर्चा हमेशा से बातचीत की पक्ष में है। सरकार को विभिन्न बाधाओं को हटाकर बातचीत का रास्ता साफ करना चाहिए।”

बयान में कहा गया कि किसानों ने पहले ही सरकार के पुराने प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले महीने कहा था कि सरकार आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत बहाल करने के लिए तैयार है लेकिन पहले उन्हें कृषि कानूनों को एक साल के लिए लागू न करने और एक संयुक्त समिति बनाने के प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा।

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत बहाल नहीं हो पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government should open the doors of dialogue by removing obstacles: United Kisan Morcha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे