पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं : केजरीवाल

By भाषा | Updated: December 12, 2021 16:28 IST2021-12-12T16:28:23+5:302021-12-12T16:28:23+5:30

Government schools in Punjab in very bad condition: Kejriwal | पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं : केजरीवाल

पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं : केजरीवाल

चंडीगढ़, 12 दिसंबर स्कूली शिक्षा को लेकर अंतर-राज्यीय वाकयुद्ध को बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं और उन्होंने इन शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए उनकी पार्टी को राज्य की सत्ता में लाने के लिए जनसमर्थन मांगा।

केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ पंजाब में शिक्षा की दशा बहुत खराब है। सरकारी विद्यालय बहुत बुरी स्थिति में हैं। सरकारी विद्यालयों में बिल्कुल पढ़ाई नहीं होती है। पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं लेकिन वे उदास हैं। पंजाब के सरकारी विद्यालयों में गरीबों, दलितों एवं अनुसूचित जाति समुदाय के 24 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं । सोचिए, इन बच्चों का भविष्य क्या है । ’’

पंजाब में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस से सत्ता हथियाने के लिए जी-तोड़ कोशिश में जुटी है।

उल्लेखनीय है कि हाल के सप्ताहों में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं आप नेताओं ने क्रमश: पंजाब एवं दिल्ली में अपने विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति पर एक दूसरे पर निशाना साधा है।

इस माह के प्रारंभ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के अपने समकक्ष केजरीवाल को ‘सत्तालोलुप बाहरी’ करार देते हुए कहा था कि वह राज्य पर शासन करना चाहते हैं एवं इस खातिर वह पंजाबियों को गुमराह कर रहे हैं।

केजरीवाल ने अपना वीडियो संदेश पंजाबी में जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले दिल्ली में सरकारी विद्यालयों की दशा दयनीय थी लेकिन हमने उसकी स्थिति सुधारी। अब उन विद्यालयों की स्थिति इतनी सुधर गयी है कि इस साल निजी विद्यालयों से 2.5 लाख विद्यार्थियों ने सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या पंजाब के सरकारी विद्यालय दिल्ली की भांति अच्छे नहीं होने चाहिए? लेकिन चन्नी साहब कहते हैं कि पंजाब के विद्यालय राष्ट्रीय स्तर की तुलना में बहुत अच्छे हैं और उनमें सुधार की जरूरत नहीं है।’’’

केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि क्या वे सोचते हैं कि पंजाब के विद्यालय पूरे देश में सबसे अच्छे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government schools in Punjab in very bad condition: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे