जाली दस्तावेज जमा कराने के मामले में सरकारी स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 16, 2021 18:05 IST2021-03-16T18:05:16+5:302021-03-16T18:05:16+5:30

Government school teacher arrested for submitting fake documents | जाली दस्तावेज जमा कराने के मामले में सरकारी स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

जाली दस्तावेज जमा कराने के मामले में सरकारी स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 16 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पिछले 10 साल से काम कर रहे एक शिक्षक को नौकरी के लिए जाली दस्तावेज जमा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अनिल चौधरी को नई मंडी थाना क्षेत्र के बजहेरी गांव से सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

थानेदार (एसएचओ) अनिल कापरवान ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाज़ी), 468 (धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी करना) और 471 (जाली दस्तावेजों का वास्तविक की तरह इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि जांच में पाया गया कि चौधरी ने नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेज जमा कराए थे।

इस बीच, शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और सरकार ने उसे तनख्वाह के रूप से दिए गए 46 लाख रुपये उससे वसूलने का आदेश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government school teacher arrested for submitting fake documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे