हिंसा छोड़ने वाले युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने के लिये सरकार रोडमैप के साथ तैयार: मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: December 5, 2021 21:22 IST2021-12-05T21:22:37+5:302021-12-05T21:22:37+5:30

हिंसा छोड़ने वाले युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने के लिये सरकार रोडमैप के साथ तैयार: मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, पांच दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वाले उग्रवादियों को समाज में शामिल किया जाए।
एक सरकारी बयान में यहां कहा गया है कि उन्होंने वापस आए युवाओं से एक बार फिर शांति का रास्ता छोड़ने के लिये किसी भी वादे या बहकावे में नहीं आने का आग्रह किया।
तामुलपुर में एनडीएफबी के पूर्व कैडरों के पुनर्वास पैकेज के एक हिस्से के रूप में आर्थिक लाभ वितरण समारोह को संबोधित करते हुये सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने असम के सर्वांगीण विकास के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।