कॉनकॉर’ के लिए भूमि लाइसेंस शुल्क घटाने की तैयारी में सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Updated: September 13, 2021 21:15 IST2021-09-13T21:15:56+5:302021-09-13T21:15:56+5:30

Government preparing to reduce land license fee for CONCOR: Congress | कॉनकॉर’ के लिए भूमि लाइसेंस शुल्क घटाने की तैयारी में सरकार: कांग्रेस

कॉनकॉर’ के लिए भूमि लाइसेंस शुल्क घटाने की तैयारी में सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 13 सितंबर कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कंटनेर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) के विनिवेश से पहले इसे इसके लिए तय भूमि लाइसेंस शुल्क को घटाने की तैयारी में है ताकि निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा सके।

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया कि सरकार की कोशिश है कि भूमि लाइलेंसिंग शुल्क (एलएलएफ) को उसकी वर्तमान दर छह प्रतिशत से घटाकर दो या तीन प्रतिशत कर दिया जाए जिससे लीज की अवधि को पांच साल से बढ़ाकर 35 साल किया जा सकेगा।

रेल से संबंधित इस पीएसयू का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने 19 मार्च, 2020 को अपनी भूमि के औद्योगिक उपयोग के संदर्भ में एलएलएफ को अधिसूचित किया और इसे कॉनकॉर के लिए भी लागू किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अब उस छह प्रतिशत की दर को घटाकर दो या तीन प्रतिशत करना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government preparing to reduce land license fee for CONCOR: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे