ऑक्सीजन दूसरे स्थानों पर भेजने का मुद्दा केन्द्र के समक्ष उठाएगी तमिलनाडु सरकार: स्वास्थ्य सचिव

By भाषा | Updated: April 21, 2021 18:37 IST2021-04-21T18:37:15+5:302021-04-21T18:37:15+5:30

Government of Tamil Nadu will raise the issue of sending oxygen to other places: Health Secretary | ऑक्सीजन दूसरे स्थानों पर भेजने का मुद्दा केन्द्र के समक्ष उठाएगी तमिलनाडु सरकार: स्वास्थ्य सचिव

ऑक्सीजन दूसरे स्थानों पर भेजने का मुद्दा केन्द्र के समक्ष उठाएगी तमिलनाडु सरकार: स्वास्थ्य सचिव

चेन्नई, 21 अप्रैल तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि वह शहर के एक संयंत्र से करीब 45 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भेजने के मुद्दे पर केन्द्र सरकरा से बात करेगी। साथ ही उसने यह भी बताया कि राज्य में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने पूछा कि केन्द्र सरकार को श्रीपेरुम्बदूर के निकट आपूर्तिकर्ता द्वारा तैयार की गई ऑक्सीजन को दूसरे स्थानों पर भेजने की आवश्यकता क्यों पड़ी। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी राज्य अन्य स्थानों पर भी ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है।

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘फिलहाल राज्य अपने पड़ोसी राज्यों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है, जहां मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है। हमने कोई पाबंदी नहीं लगाई है।’’

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन को दूसरे स्थानों पर भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Tamil Nadu will raise the issue of sending oxygen to other places: Health Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे