राजकीय प्रतीक चिह्न युक्त सोने के सिक्कों के उत्पादन और बिक्री की योजना बना रही कर्नाटक सरकार

By भाषा | Updated: March 19, 2021 00:21 IST2021-03-19T00:21:31+5:302021-03-19T00:21:31+5:30

Government of Karnataka planning to produce and sell gold coins bearing state emblem | राजकीय प्रतीक चिह्न युक्त सोने के सिक्कों के उत्पादन और बिक्री की योजना बना रही कर्नाटक सरकार

राजकीय प्रतीक चिह्न युक्त सोने के सिक्कों के उत्पादन और बिक्री की योजना बना रही कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु, 18 मार्च कर्नाटक सरकार आभूषण की खुदरा दुकानें खोलने और 'कर्नाटक की पहचान' वाले सोने को बढ़ावा देने की योजना बना रही है।

इसके अलावा सरकार राजकीय प्रतीक चिह्न 'गंडाबेरुंडा' (दो सिर वाला पौराणिक पक्षी) युक्त सोने के सिक्कों का उत्पादन करने और उनकी बिक्री करने की भी योजना बना रही है।

खनन एवं भूगर्भशास्त्र मंत्री एम आर निरानी ने जौहरी संघों और आभूषण डिजाइनरों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ''खुदरा दुकानों पर सोने की छड़ें भी बेची जाएंगी। राज्य सरकार मैसूरु रेशम और मैसूरू चंदन की लकड़ी के साबुनों की तर्ज पर सोने के आभूषण बनाने पर भी विचार कर रही है , जिसका बाजार बहुत बड़ा और मशहूर है।''

उन्होंने कहा, ''इस ऐतिहासिक पहल से सरकार को ज्यादा राजस्व और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Karnataka planning to produce and sell gold coins bearing state emblem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे