कर्नाटक सरकार ने ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति पर निगरानी के लिए ‘वॉररूम’ बनाया

By भाषा | Updated: April 21, 2021 14:15 IST2021-04-21T14:15:25+5:302021-04-21T14:15:25+5:30

Government of Karnataka created 'Warroom' to monitor the supply of Oxygen-Remeddivir | कर्नाटक सरकार ने ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति पर निगरानी के लिए ‘वॉररूम’ बनाया

कर्नाटक सरकार ने ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति पर निगरानी के लिए ‘वॉररूम’ बनाया

बेंगलुरु, 21 अप्रैल कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने बुधवार को ‘वाररूम’ बनाने की घोषणा की।

कर्नाटक के स्वास्थ्यमंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘‘समय पर और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम करने वाला वॉररूम बनाया गया है जहां पर तीन पालियों में कर्मचारी काम करेंगे।’’

इस आदेश के साथ कर्नाटक के औषधि नियंत्रक ने 26 सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को वाररूम का काम काज देखने के लिए नियुक्त किया है।

सरकार ने छह किलोलीटर क्षमता का ऑक्सीजन संयंत्र भी चामराजनगर जिला अस्पताल में स्थापित किया है।

ट्विटर पर यह सूचना साझा करते हुए सुधाकर ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र जल्द काम करने लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Karnataka created 'Warroom' to monitor the supply of Oxygen-Remeddivir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे