तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित इलाकों के राहत एवं विकास के लिए केंद्र सरकार ने 1200 करोड़ रुपये के फंड की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड से 303 करोड़ और नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड से 897 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह धनराशि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास पर खर्च की जाएगी।
कर्नाटक में बाढ़ की आपदा को करीब दो महीने बीत चुके हैं। कर्नाटक सरकार ने केंद्र से करीब 35 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी और निवेदन किया था कि कम से कम एक चौथाई राशि अंतरिम सहायता के रूप में शीघ्र जारी कर दी जाए। एएनआई के मुताबिक सरकार ने करीब 1200 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि अगस्त महीने में बाढ़ की वजह से 103 तालुका, 22 जिले प्रभावित हुए थे। इसमें 91 लोगों की मौत हो गई थी और करीब सात लाख लोग प्रभावित हुए थे। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद राहत फंड में देरी हो रही थी। इस वजह से विपक्षी दलों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।