केंद्र सरकार ने बाढ़ से राहत के लिए तमिलनाडु को जारी किए 1200 करोड़ रुपये, 35 हजार करोड़ की थी मांग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2019 14:55 IST2019-10-05T14:55:15+5:302019-10-05T14:55:15+5:30
तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने करीब 1200 करोड़ रुपये का अंतरिम फंड जारी किया है।

प्रतीकात्मक चित्र
तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित इलाकों के राहत एवं विकास के लिए केंद्र सरकार ने 1200 करोड़ रुपये के फंड की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड से 303 करोड़ और नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड से 897 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह धनराशि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास पर खर्च की जाएगी।
कर्नाटक में बाढ़ की आपदा को करीब दो महीने बीत चुके हैं। कर्नाटक सरकार ने केंद्र से करीब 35 हजार करोड़ रुपये की मांग की थी और निवेदन किया था कि कम से कम एक चौथाई राशि अंतरिम सहायता के रूप में शीघ्र जारी कर दी जाए। एएनआई के मुताबिक सरकार ने करीब 1200 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
Government of India has approved release of Rs 30,300 lakhs from State Disaster Relief Fund and Rs 89,700 lakhs from National Disaster Relief Fund to the Government of Karnataka towards relief work in flood-affected areas of the state. pic.twitter.com/hH6DLYPPOn
— ANI (@ANI) October 5, 2019
गौरतलब है कि अगस्त महीने में बाढ़ की वजह से 103 तालुका, 22 जिले प्रभावित हुए थे। इसमें 91 लोगों की मौत हो गई थी और करीब सात लाख लोग प्रभावित हुए थे। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद राहत फंड में देरी हो रही थी। इस वजह से विपक्षी दलों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।