प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के वास्ते सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है: सपा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 17:19 IST2021-12-21T17:19:19+5:302021-12-21T17:19:19+5:30

Government machinery being misused to mobilize PM Modi's rallies: SP | प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के वास्ते सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है: सपा

प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के वास्ते सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है: सपा

लखनऊ, 21 दिसंबर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है।

सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की आज प्रयागराज में संपन्न जनसभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की सैकड़ों बसों और संभागीय परिवहन अधिकारी की मदद से बड़ी संख्या में निजी बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया और यह सरकारी मशीनरी और धन का दुरुपयोग है।’’

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने में मात्र कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री भाजपा की चुनाव की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश में लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी तंत्र और धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।’’

पटेल ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को सरकारी मशीनरी और धन के दुरुपयोग पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज मैनपुरी में एक जनसभा में भाजपा पर प्रधानमंत्री की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government machinery being misused to mobilize PM Modi's rallies: SP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे