नौकरशाह चला रहे धामी सरकार—गणेश गोदियाल

By भाषा | Updated: August 4, 2021 14:11 IST2021-08-04T14:11:55+5:302021-08-04T14:11:55+5:30

Government is running by bureaucrats – Ganesh Godiyal | नौकरशाह चला रहे धामी सरकार—गणेश गोदियाल

नौकरशाह चला रहे धामी सरकार—गणेश गोदियाल

ऋषिकेश, चार अगस्त उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राज्य के लिए कोई दृष्टि नहीं है और नौकरशाह उनकी सरकार को चला रहे हैं ।

प्रदेश कांग्रेस की यहां चल रही तीन दिवसीय रणनीतिक बैठक के पहले दिन मंगलवार देर रात मीडिया को जारी एक वीडियो में गोदियाल ने एक टीवी कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि जब धामी से बतौर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए विजन पूछा गया तो कथित रूप से वह जबाब नहीं दे सके।

मुख्यमंत्री धामी के मंगलवार को एक माह का कार्यकाल पूर्ण होने पर टिप्पणी करते हुए गोदियाल ने आरोप लगाया कि जब भी निर्णय लेने की बारी आती है तो मुख्यमंत्री किंकर्तव्यमूढ होकर बगलें झांकने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अगल—बगल बैठे नौकरशाह उत्तराखंड की धामी सरकार चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड को पाँच साल में तीन मुख्यमंत्री दिए और जनता को लगा कि अब कोई चमत्कार होगा लेकिन अब तक कोई चमत्कार देखने में नही आया है ।

गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस का यह राजनीतिक कर्तव्य है कि वह सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार के कामकाज पर निगाह रखे।

ऋषिकेश में उत्तराखंड कांग्रेस की रणनीतिक बैठक बन्द कमरे में चल रही है जिसमें केंद्रीय नेताओं के साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है।

इस बैठक में पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पार्टी महासचिव और चुनाव समिति अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, जीतराम, तिलक राज बेहड और भुवन कापडी सहित सभी महत्पवूर्ण नेता मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is running by bureaucrats – Ganesh Godiyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे