सरकार ने घरेलू उड़ानों की संख्या पूर्व कोविड स्तर के 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत की

By भाषा | Updated: November 11, 2020 20:55 IST2020-11-11T20:55:31+5:302020-11-11T20:55:31+5:30

Government increases the number of domestic flights from 60 percent to 70 percent of the former Kovid level | सरकार ने घरेलू उड़ानों की संख्या पूर्व कोविड स्तर के 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत की

सरकार ने घरेलू उड़ानों की संख्या पूर्व कोविड स्तर के 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत की

नयी दिल्ली, 11 नवंबर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने भारतीय एअरलाइनों के लिए घरेलू उड़ानों की संख्या बुधवार को पूर्व कोविड स्तर के 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दी।

इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दो सितंबर को कहा था कि भारतीय एअरलाइन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौजूदा स्थिति की वजह से पूर्व कोविड स्तर की अपनी घरेलू उड़ानों में से अधिकतम 60 प्रतिशत का परिचालन कर सकती हैं।

इसने 29 अक्टूबर को स्पष्ट किया था कि 60 प्रतिशत की सीमा 24 फरवरी 2021 तक या अगले आदेशों तक जारी रहेगी।

पुरी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘घरेलू परिचालन 25 मई को 30 हजार यात्रियों के साथ शुरू हुआ था जो 8 नवंबर 2020 को 2.06 लाख तक पहुंच गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नागरिक उड्डयन मंत्रालय अब घरेलू एअरलाइनों को पूर्व कोविड क्षमता अनुमति के उनके परिचालन को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने की अनुमति दे रहा है।’’

मंत्रालय ने कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से दो महीने तक बंद रहने के बाद घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से फिर से शुरू कर दिया था। हालांकि एअरलाइनों को उनकी पूर्व कोविड घरेलू उड़ानों के 33 प्रतिशत से अधिक परिचालन की अनुमति नहीं थी।

सरकार ने 26 जून को इसे बढ़ाकर 45 प्रतिशत और फिर दो सितंबर को इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government increases the number of domestic flights from 60 percent to 70 percent of the former Kovid level

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे