सरकार ने ऑक्सीजन के चलते जान गंवाने वाले मरीजों के मामले की जांच के लिए बनायी समिति

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:27 IST2021-05-27T21:27:26+5:302021-05-27T21:27:26+5:30

Government formed committee to investigate the case of patients who lost their lives due to oxygen | सरकार ने ऑक्सीजन के चलते जान गंवाने वाले मरीजों के मामले की जांच के लिए बनायी समिति

सरकार ने ऑक्सीजन के चलते जान गंवाने वाले मरीजों के मामले की जांच के लिए बनायी समिति

नयी दिल्ली, 27 मई दिल्ली सरकार ने मुआवजा मंजूर करने के खातिर उन मरीजों के मामलों के मूल्यांकन के लिए छह सदस्यीय समिति बनायी है जो राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवा बैठे। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी है।

इस आदेश के अनुसार समिति यह जांच करेगी कि नियमानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं।

इस माह के प्रारंभ में दिल्ली के बत्रा अस्पताल में एक वरिष्ठ डॉक्टर समेत 12 मरीजों की ऑक्सीन की कमी के चलते मौत हो गयी थी।

इसी तरह 24 अप्रैल को जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 कोविड मरीजों की जान चली गयी। उस बीच राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से कोविड-19 के मामले बढ़े और ऑक्सीजन की भारी कमी पैदा हो गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government formed committee to investigate the case of patients who lost their lives due to oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे