Coronavirus: सरकार ने दिल्ली में तैनात की आर्म्ड फोर्सेस की सौ कंपनियां, एक कंपनी में होती है 100 जवानों की क्षमता

By भाषा | Published: April 2, 2020 02:27 PM2020-04-02T14:27:18+5:302020-04-02T14:27:18+5:30

गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन कंपनियों में करीब 10,000 जवानों की तैनाती बढ़ा दी है।

Government extends deployment of 100 CAPF companies in Delhi because of coronavirus pandemic | Coronavirus: सरकार ने दिल्ली में तैनात की आर्म्ड फोर्सेस की सौ कंपनियां, एक कंपनी में होती है 100 जवानों की क्षमता

Coronavirus: सरकार ने दिल्ली में तैनात की आर्म्ड फोर्सेस की सौ कंपनियां, एक कंपनी में होती है 100 जवानों की क्षमता

Highlightsकेंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है।राष्ट्रीय राजधानी में सीएपीएफ की तैनाती बढ़ाते हुए सौ कंपनियों को तैनात किया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी में करीब 100 जवानों की क्षमता होती है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीएपीएफ की तैनाती बढ़ाते हुए सौ कंपनियों को तैनात किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को पीटीआई को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी कर दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन कंपनियों में करीब 10,000 जवानों की तैनाती बढ़ा दी है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक कंपनी में करीब 100 जवानों की क्षमता होती है। अधिकारी ने बताया कि फरवरी से अलग-अलग बैचों में राष्ट्रीय राजधानी में इन इकाइयों को तैनात किया गया था।

इन 100 कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 41, द्रुत कार्य बल (आरएएफ) की 7, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 17, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 6, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16 और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 13 कंपनियां शामिल हैं।

Web Title: Government extends deployment of 100 CAPF companies in Delhi because of coronavirus pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे