आर्थिक, मानसिक परेशानी के चलते सरकारी डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:54 IST2021-11-03T18:54:16+5:302021-11-03T18:54:16+5:30

आर्थिक, मानसिक परेशानी के चलते सरकारी डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
भोपाल, तीन नवंबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 56 वर्षीय एक सरकारी डॉक्टर ने कथित तौर पर आर्थिक एवं मानसिक परेशानी के चलते मंगलवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
गौतम नगर थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बुधवार को बताया कि डॉक्टर राकेश मनहर ने मंगलवार रात को नारियल खेड़ा इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर पहले शासकीय हमीदिया अस्पताल में पदस्थ थे और फिलहाल सरकारी संजीवनी क्लीनिक में सेवाएं दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने आर्थिक परेशानी का जिक्र किया है और लिखा है, ‘‘लगातार नुकसान के कारण आर्थिक रुप से टूट चुका हूं। जीवन यापन करने में भी परेशानी होने लगी है।’’ डॉक्टर ने अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताते हुए इस मामले में परिजनों को परेशान नहीं करने की बात भी लिखी है।
पांडे ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
परिवार के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर राकेश ने किसी व्यक्ति के माध्यम से शेयर मार्केट में काफी रुपयों का निवेश किया था, लेकिन उसमें उन्हें भारी घाटा हुआ था। इसके बाद से वह अवसाद में चले गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।