कोहिमा, 14 जून नगालैंड सरकार ने कोविड-19 संबंधी लॉकडाउन के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए सोमवार से उन्हें राहत सामग्री देना शुरू कर दिया। राहत सामग्री पैकेट में चावल, दालें, तेल, साबुन और अन्य आवश्यक सामान है।
नगालैंड के गृह विभाग के प्रधान सचिव आर रामाकृष्णन ने बताया कि 550 रुपये की कीमत वाली राहत सामग्री योजना का लाभ कम से कम 30 हजार दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगा।
प्रत्येक राहत सामग्री पैकेट में 10 किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम दाल, चीनी, नमक और प्याज और लहसुन, आधा लीटर सरसों का तेल, 200 ग्राम चाय पत्ती, नहाने और धोने के साबुन के दो टुकड़े, 100 ग्राम मसाला और मिर्च के पाउच हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।