सरकार ने सतर्कता आयुक्त के लिए आवेदन मंगाए, अभ्यर्थियों से 300 शब्दों का निबंध लिखने को कहा
By भाषा | Updated: July 18, 2020 00:54 IST2020-07-18T00:54:41+5:302020-07-18T00:54:41+5:30
सीवीसी में एक मुख्य सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं। इस समय मुख्य चुनाव आयुक्त संजय कोठारी हैं और सतर्कता आयुक्त शरद कुमार तथा सुरेश एन पटेल हैं। कुमार का कार्यकाल इस साल अक्टूबर में पूरा होने वाला है।

सरकार ने सतर्कता आयुक्त के लिए आवेदन मंगाए, अभ्यर्थियों से 300 शब्दों का निबंध लिखने को कहा
नयी दिल्ली: कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार केंद्र ने शुक्रवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के एक पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। मंत्रालय ने आवेदन का प्रारूप जारी किया है जिसमें आवेदकों से पद के लिए अपनी योग्यता के बारे में अधिकतम 300 शब्दों में लिखने को कहा गया है।
सीवीसी में एक मुख्य सतर्कता आयुक्त और दो सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं। इस समय मुख्य चुनाव आयुक्त संजय कोठारी हैं और सतर्कता आयुक्त शरद कुमार तथा सुरेश एन पटेल हैं। कुमार का कार्यकाल इस साल अक्टूबर में पूरा होने वाला है।
कार्मिक मंत्रालय ने कहा, ‘‘केंद्रीय सतर्कता आयोग में एक सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति का प्रस्ताव है जो अक्टूबर, 2020 में खाली होने वाले एक पद पर की जानी है। तब एक सतर्कता आयुक्त कार्यकाल पूरा होने पर पद छोड़ेंगे।’’ सतर्कता आयुक्त चार साल के कार्यकाल तक या 65 साल की आयु तक, जो भी पहले हो, पद पर रह सकते हैं। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है।