सरकार ने दो नामों पर कॉलेजियम से पुनर्विचार करने को कहा

By भाषा | Updated: August 10, 2021 22:12 IST2021-08-10T22:12:28+5:302021-08-10T22:12:28+5:30

Government asks collegium to reconsider two names | सरकार ने दो नामों पर कॉलेजियम से पुनर्विचार करने को कहा

सरकार ने दो नामों पर कॉलेजियम से पुनर्विचार करने को कहा

नयी दिल्ली, 10 अगस्त सरकार ने जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए सिफारिश किये गये दो नामों पर उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम से संभवत: पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

सरकार के सूत्रों ने बताया कि ये नाम पुनर्विचार के लिए पिछले महीने वापस भेज दिये गये थे।

कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए अधिवक्ता राहुल भारती और मोक्ष काजमी खजुरिया के नाम की अलग-अलग सिफारिश की थी।

सूत्रों ने बताया कि इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए नाम लौटा दिये गये।

हालांकि, सूत्रों ने सरकार के इस कदम के पीछे मौजूद कारणों के बारे में बताने से इनकार कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government asks collegium to reconsider two names

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे