सरकार ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 की घोषणा की

By भाषा | Updated: January 23, 2021 22:00 IST2021-01-23T22:00:39+5:302021-01-23T22:00:39+5:30

Government announced Subhash Chandra Bose Disaster Management Award 2021 | सरकार ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 की घोषणा की

सरकार ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021 की घोषणा की

नयी दिल्ली, 23 जनवरी आपदाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत करने वाले राजेंद्र कुमार भंडारी को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके काम के लिए शनिवार को 2021 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया है।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भंडारी को पुरस्कार की व्यक्तिगत श्रेणी में चुना गया है, जबकि सतत पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विकास सोसायटी (सीड्स) को इस वर्ष की संस्थागत श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है।

यह पुरस्कार हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर घोषित किया जाता है। संस्थागत श्रेणी में मिलने वाले पुरस्कार में 51 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत श्रेणी में पांच लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र दिये जाते हैं।

गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से यह पुरस्कार भारत में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को उनके काम को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।

इस वर्ष के पुरस्कार के लिए, नामांकन एक जुलाई, 2020 से शुरू किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government announced Subhash Chandra Bose Disaster Management Award 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे