कोविड टीकाकरण को लेकर सरकार व कांग्रेस आमने-सामने

By भाषा | Updated: December 27, 2021 18:47 IST2021-12-27T18:47:04+5:302021-12-27T18:47:04+5:30

Government and Congress face to face regarding Kovid vaccination | कोविड टीकाकरण को लेकर सरकार व कांग्रेस आमने-सामने

कोविड टीकाकरण को लेकर सरकार व कांग्रेस आमने-सामने

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्यों को लेकर कांग्रेस और केंद्र ने सोमवार को एक दूसरे पर निशाना साधा और प्रमुख विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने टीकों की बूस्टर खुराक को लेकर भ्रम की स्थिति होने का आरोप लगाया वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर पलटवार करते हुए "गलत सूचना फैलाने" का आरोप लगाया।

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कोविड के खिलाफ टीकाकरण की कथित धीमी गति को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि देश 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत पहली खुराक टीकाकरण का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम सच्चाई का सामना करें, भले ही सरकार इसके लिए तैयार न हो। सभी 94 करोड़ वयस्कों को 31 दिसंबर से पहले टीके की पहली खुराक नहीं लगेगी। हम 100 प्रतिशत कवरेज नहीं हासिल कर सकेंगे। बहुत बड़ी संख्या में लोगों को टीके की दूसरी खुराक नहीं लग सकेगी।’’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता ‘‘घबराहट और भय पैदा कर रहे हैं तथा गलत जानकारी फैला रहे हैं।

चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया कि बूस्टर खुराक का प्रस्ताव "भ्रम पैदा करने वाला" है। उन्होंने कहा, "कोविशील्ड के लिए बूस्टर खुराक टीका कौन सा है? मुझे उम्मीद है कि कोविशील्ड की एक और खुराक नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अतीत की गलतियों का परिणाम अब सामने आ रहा है। हम ऑर्डर में देरी, भुगतान में देरी, फाइजर एवं मॉडर्ना को लाइसेंस नहीं देने तथा अपर्याप्त उत्पादन एवं आपूर्ति की कीमत चुका रहे हैं।’’

चिदंबरम पर निशाना साधते हुए प्रधान ने कहा, "भारत द्वारा उठाए गए हर प्रगतिशील कदम पर कांग्रेस और उसकी मंडली का अफसोसाजनक रुख कभी भी आश्चर्यचकित नहीं करता है... सबसे पहले, उन्होंने अपने देश में बने टीकों की सुरक्षा को लेकर लोगों को गुमराह किया, टीके की हिचकिचाहट को बल दिया और हमारे देश की सामूहिक क्षमता पर संदेह कर दहशत पैदा की।’’

उन्होंने ट्वीट किया, "और, अब जब भारत ओमीक्रोन स्वरूप को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए फिर से सक्रिय कदम उठा रहा है... ऐसे लोग फिर से दहशत व भय पैदा कर रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं।’’

प्रधान ने कहा कि कई विकसित देश उक्त टीकों पर निर्भर होने के बावजूद ओमीक्रेान स्वरूप के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीटर किया, "इसके अलावा, चिदंबरम जी, मैं आपको याद दिला दूं कि कांग्रेस सरकार ने ही लाभ के लिए टीके बेचे थे। धोखा देने की आपकी मंशा से महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई पटरी से नहीं उतरेगी।"

सोमवार दोपहर तक, देश मे कोविड टीकों की 142.31 करोड़ खुराकें दी गयी हैं जिनमें लगभग 84 करोड़ लोगों को पहली खुराक मिली है वहीं 58 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government and Congress face to face regarding Kovid vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे