सरकार और भाजपा भरोसे के लायक नहीं: नरेश टिकैत

By भाषा | Updated: March 18, 2021 01:13 IST2021-03-18T01:13:47+5:302021-03-18T01:13:47+5:30

Government and BJP not trustworthy: Naresh Tikait | सरकार और भाजपा भरोसे के लायक नहीं: नरेश टिकैत

सरकार और भाजपा भरोसे के लायक नहीं: नरेश टिकैत

गाजियाबाद, 17 मार्च बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कृषि कानूनों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी विश्वास के लायक नहीं हैं।

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजियाबाद में किसान यूनियन की मासिक बैठक में टिकैत ने यह बात कही।

बीकेयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, टिकैत ने कहा, ‘‘यह आंदोलन लंबे समय तक चलेगा, इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और सरकार भरोसे के लायक नहीं हैं।’’

टिकैत ने कहा, ‘‘सत्यपाल मलिक (मेघालय के राज्यपाल) जैसे और लोग आगे आएंगे। किसान उनकी सच्चाई का सम्मान करते हैं। भाजपा सांसद अब घुटन महसूस कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने रविवार को किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government and BJP not trustworthy: Naresh Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे