सरकार ने राज्यों को ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त शीशियां आवंटित की

By भाषा | Updated: June 14, 2021 18:28 IST2021-06-14T18:28:13+5:302021-06-14T18:28:13+5:30

Government allots additional vials of black fungus drug Amphotericin-B to states | सरकार ने राज्यों को ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त शीशियां आवंटित की

सरकार ने राज्यों को ब्लैक फंगस की दवा एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त शीशियां आवंटित की

नयी दिल्ली, 14 जून केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को ब्लैक फंगस संक्रमण के इलाज में काम आने वाली दवाई लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 1,06,300 शीशियां आवंटित की है।

इस दवाई का इस्तेमाल म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए किया जाता है। इस बीमारी को ब्लैक फंगस भी कहा जाता है और इसमें नाक, आंखों जैसे अंगों के साथ ही कभी-कभी मस्तिष्क को भी नुकसान पहुंचता है।

रसायन और उर्वरक मंत्री गौड़ा ने ट्वीट किया, "लिपोसोमल एंफोटेरिसिन बी की खासी उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, आज सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को दवा की अतिरिक्त 1,06,300 शीशियां आवंटित की गई हैं।" उन्होंने कहा, "पारंपरिक एंफोटेरिसिन बी की कुल 53,000 शीशियां भी आज सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आवंटित की गई हैं।"

उन्होंने कहा कि दवा का आवंटन किया जा रहा है ताकि दवा की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके वहीं मरीजों का समय से इलाज हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government allots additional vials of black fungus drug Amphotericin-B to states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे