Pappu के Google सर्च पर सबसे ऊपर राहुल गांधी, Feku पर नरेंद्र मोदी, पढ़ें कुछ दिलचस्प सर्च
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 17, 2018 12:53 IST2018-05-17T12:50:38+5:302018-05-17T12:53:02+5:30
पिछले कुछ महीनों से जब गूगल पर भारत के पहले प्रधानमंत्री को लेकर सर्च किया जाता था तो जो पहली तस्वीर थी वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आ रही थी।

Pappu के Google सर्च पर सबसे ऊपर राहुल गांधी, Feku पर नरेंद्र मोदी, पढ़ें कुछ दिलचस्प सर्च
नई दिल्ली, 17 मई: पिछले कुछ महीनों से जब गूगल पर भारत के पहले प्रधानमंत्री को लेकर सर्च किया जाता था तो जो पहली तस्वीर थी वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आ रही थी। गूगल पर अलग अलग नामों को अगर सर्ज किया जाएगा तो नजरा देश के नेताओं से भरा हुआ मिलेगा। अगर अब गूगल पर पप्पू को लेकर सर्च किया जा रहा है तो सर्च रिजल्ट में सबसे पहला नाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आ रहा है।
गूगल पर पप्पू सर्च करने पर रिजल्ट पेज में ये कहा जा रहा है कि ये एक पुरूष व्यक्ति का नाम है जिसका इस्तेमाल भारत के कई श्रेत्रों में किया जाता है।
रिजल्ट पेज को पूरा खोलने पर एक विकिपीडिया का पेज खुलता है जिसमें राहुल गांधी का नाम तो नहीं दिया गया है लेकिन ये जरूर कहा गया है कि पप्पू एक पुरूष का नाम होता है।




