मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: July 9, 2021 23:05 IST2021-07-09T23:05:25+5:302021-07-09T23:05:25+5:30

Goods train derails in Madhya Pradesh's Anuppur district, no casualties | मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

अनूपपुर(मध्यप्रदेश), नौ जुलाई मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में वेंकटनगर एवं निगोरा रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार दोपहर कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी रामजी लाल मीणा ने बताया कि यह हादसा बिलासपुर-कटनी मार्ग पर वेंकटनगर एवं निगोरा रेलवे स्टेशनों के बीच ऐलान नदी के पास निर्मित पुल के पास करीब तीन बजे दोपहर को हुई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के कारण इस मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए।

मीणा ने बताया, ‘‘इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह मालगाड़ी बिलासपुर से कोयला लाद कर जबलपुर की ओर जा रही थी।

मीणा ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं।

मीणा ने बताया कि हादसे के बाद तीसरी लाइन अभी बंद कर दी गई है। इसके अलाबा, दोनों लाइनों पर अनवरत रेल यातायात चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goods train derails in Madhya Pradesh's Anuppur district, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे