नरेंद्र मोदी सरकार ने नौकरीपेशा लोगों के लिए उठाया बड़ा कदम, जुलाई में आपके PF खाते में आएंगे इतने अधिक पैसे, पढ़ें पूरी खबर
By अमित कुमार | Updated: June 12, 2021 14:49 IST2021-06-12T14:49:12+5:302021-06-12T14:49:12+5:30
EPFO may credit 8 5 interest in accounts by July: सरकार की ओर से पीएफ अकाउंट पर 8.5 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को इससे बड़ी राहत पहुंच सकती है।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
EPFO may credit 8 5 interest in accounts by July: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोगों से पर काफी असर पड़ा है। बीमारी के साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा है। आप अगर ईपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करते हैं या फिर नौकरी के दौरान आपकी सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफ में जमा होता है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार ऐसे लोगों के खाते में ज्यादा ब्याज के साथ पैसे जमा करा सकती है।
जल्द ही कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज को जुलाई अंत तक देने की घोषणा की जा सकती है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के खाते में अगले महीने ज्यादा पैसे आने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रम मंत्रालय की ओर से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
देशभर के करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को इसका फायदा पहुंच सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्याज का पैसा कर्मचारियों के अकाउंट में पहुंचेगा। बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में EPF पर 8.65 फीसदी ब्याज लोगों को दिया जाता था। जबकि EPFO ने वित्त वर्ष 2018-19 में 8.55 फीसदी ब्याज देने का काम किया था।
पिछले साल यानी 2019-20 की बात करें तो इस वर्ष ब्याज मिलने में कई EPFO अकाउंट होल्डर्स को 10 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ गया था। KYC में गड़बड़ी के कारण ब्याज मिलने में वक्त लगा था।