अच्छा नेता आलोचना सहता है, नागरिकों को गलत नहीं ठहराता: जयंत चौधरी

By भाषा | Updated: February 15, 2021 23:46 IST2021-02-15T23:46:58+5:302021-02-15T23:46:58+5:30

Good leader tolerates criticism, does not condemn citizens: Jayant Chaudhary | अच्छा नेता आलोचना सहता है, नागरिकों को गलत नहीं ठहराता: जयंत चौधरी

अच्छा नेता आलोचना सहता है, नागरिकों को गलत नहीं ठहराता: जयंत चौधरी

नोएडा (उप्र), 15 फरवरी राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसानों संबंधी मामलों को लेकर केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए सोमवार को कहा कि एक अच्छा नेता आलोचना सहता है और अपनी आलोचना करने वाले नागरिकों को गलत नहीं ठहराता।

चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस में किसानों की महापंचायत के दौरान कहा कि हजारों किसान 80 से अधिक दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं और 200 से अधिक की मौत हो गई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘एक अच्छा नेता अपनी आलोचना को सहन करता है और अपनी आलोचना करने वाले नागरिकों को गलत नहीं ठहराता।’’

चौधरी ने महंगाई, गन्ने के लंबित भुगतान, बिजली के बिल और राज्य में कानून-व्यवस्था समेत कई मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा भगवान राम के नाम पर वोट लेती है, लेकिन अलीगढ़ के रामजी लाल जैसे लोगों को भूल जाती है, जिन्हें बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस कदर परेशान किया कि उन्होंने अपनी जान ही ले ली।’’

लाल (50) के परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के उसे 1.50 लाख रुपए का बिल दिया था, जिससे परेशान होकर उसने शनिवार को आत्महत्या कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Good leader tolerates criticism, does not condemn citizens: Jayant Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे