तस्करी के जरिये इंदौर लाया गया 3.18 करोड़ रुपये का सोना बरामद

By भाषा | Updated: March 22, 2021 17:47 IST2021-03-22T17:47:21+5:302021-03-22T17:47:21+5:30

Gold worth Rs 3.18 crore seized brought to Indore through smuggling | तस्करी के जरिये इंदौर लाया गया 3.18 करोड़ रुपये का सोना बरामद

तस्करी के जरिये इंदौर लाया गया 3.18 करोड़ रुपये का सोना बरामद

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 मार्च राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने यहां तस्करी के जरिये लाया गया 3.18 करोड़ रुपये मूल्य का सोना पकड़ा है और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीआरआई की सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर धार-इंदौर रोड पर 20 मार्च (शनिवार) को एक कार को रोककर तलाशी ली गई, तो इसमें सोने के 100-100 ग्राम के कुल 69 बिस्किट मिले।

विज्ञप्ति के मुताबिक सोने की इस अवैध खेप को कार की सीट के नीचे खास जगह बना कर छिपाया गया था।

विज्ञप्ति में बताया गया कि इस मामले में तीन लोगों को सीमा शुल्क (कस्टम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें तस्करी के सोने की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले दो लोग शामिल हैं।

मामले में डीआरआई की विस्तृत जांच जारी है। सोने की तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 3.18 crore seized brought to Indore through smuggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे