हैदराबाद, 31 मार्च दुबई से एक उड़ान से यहां आए यात्रियों के पास से 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य का 2.5 किलोग्राम सोना बरामद किया गया तथा उनके खिलाफ सोना तस्करी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज किये गए हैं। सीमाशुल्क अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ये यात्री सामान में रखे मिक्सर-ग्राइंडर मोटर आदि में सोना छिपाकर ले जा रहे थे।
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया। मामले की जांच जारी है।
एक अन्य मामले में सीमाशुल्क अधिकारियों ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर एक यात्री के खिलाफ विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला दर्ज किया है, जो मंगलवार को कथित रूप से एक उड़ान के जरिये दुबई रवाना होने का प्रयास कर रहा था। उस व्यक्ति के हैंडबैग में 30,000 अमेरिकी डॉलर मिले हैं।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 21,48,000 रुपये के मूल्य की उस मुद्रा को सीमाशुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।