हैदराबाद हवाई अड्डे पर यात्रियों के पास से 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना बरामद

By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:27 IST2021-03-31T16:27:31+5:302021-03-31T16:27:31+5:30

Gold worth Rs 1.15 crore seized from passengers at Hyderabad airport | हैदराबाद हवाई अड्डे पर यात्रियों के पास से 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना बरामद

हैदराबाद हवाई अड्डे पर यात्रियों के पास से 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य का सोना बरामद

हैदराबाद, 31 मार्च दुबई से एक उड़ान से यहां आए यात्रियों के पास से 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य का 2.5 किलोग्राम सोना बरामद किया गया तथा उनके खिलाफ सोना तस्करी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज किये गए हैं। सीमाशुल्क अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ये यात्री सामान में रखे मिक्सर-ग्राइंडर मोटर आदि में सोना छिपाकर ले जा रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया। मामले की जांच जारी है।

एक अन्य मामले में सीमाशुल्क अधिकारियों ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर एक यात्री के खिलाफ विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला दर्ज किया है, जो मंगलवार को कथित रूप से एक उड़ान के जरिये दुबई रवाना होने का प्रयास कर रहा था। उस व्यक्ति के हैंडबैग में 30,000 अमेरिकी डॉलर मिले हैं।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 21,48,000 रुपये के मूल्य की उस मुद्रा को सीमाशुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold worth Rs 1.15 crore seized from passengers at Hyderabad airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे