मंगलुरु हवाईअड्डे पर दुबई से आए एक व्यक्ति के पास से लाखों रुपये का सोना जब्त
By भाषा | Updated: March 26, 2021 17:06 IST2021-03-26T17:06:24+5:302021-03-26T17:06:24+5:30

मंगलुरु हवाईअड्डे पर दुबई से आए एक व्यक्ति के पास से लाखों रुपये का सोना जब्त
मंगलुरु, 26 मार्च अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यहां दुबई से आए एक यात्री के पास से सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.23 किलोग्राम सोना बरामद किया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुबई से लौटा यात्री इस्माइल अहमद कलार केरल के कासरगोड का निवासी है।
विज्ञप्ति के अनुसार, उसने सोने के पाउडर को ठोस गोंद के साथ मिलाकर अपने अंदरूनी वस्त्रों में छिपा रखा था। उसके पास से एक अन्य कीमती धातु भी जब्त की गई है।
उसके अनुसार, इस सोने की कीमत 57.14 लाख रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।