सोना तस्करी मामला : स्वप्ना सुरेश जेल से रिहा

By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:50 IST2021-11-06T20:50:01+5:302021-11-06T20:50:01+5:30

Gold smuggling case: Swapna Suresh released from jail | सोना तस्करी मामला : स्वप्ना सुरेश जेल से रिहा

सोना तस्करी मामला : स्वप्ना सुरेश जेल से रिहा

तिरुवनंतपुरम, छह नवंबर सनसनीखेज सोना तस्करी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक स्वप्ना सुरेश आवश्यक जमानत प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार को यहां जेल से बाहर आ गई। उन्हें इस मामले में 16 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था।

केरल उच्च न्यायालय ने दो नवंबर को सुरेश और सात अन्य को राजनयिक संपर्कों के माध्यम से सोना तस्करी के आरोप में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के मामले में जमानत देते हुए कहा था कि जो आरोप उन पर लगे हैं, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि उन्होंने कोई आतंकवादी कृत्य किया है।

आधिकारिक जमानत की कार्यवाही पूरी करने के बाद वह यहां अट्टाकुलंगरा में ‘‘वनिता’’ जेल से रिहा हुईं। यहां वह पिछले डेढ़ साल से बंद थीं।

सुरेश और एक अन्य आरोपी संदीप नायर को एनआईए ने 11 जुलाई 2020 को बेंगलुरु से हिरासत में लिया था। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करने से इनकार कर दिया। वह जेल से अपनी मां के साथ जिले में अपने आवास रवाना हो गईं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह बाद में बात करेंगी जिसके बाद टेलीविजन चैनल के कर्मी उनके पीछे-पीछे उनके आवास तक पहुंच गए।

हालांकि सुरेश की मां ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनकी बेटी अभी-अभी जेल से छूटी हैं और उनकी तबियत ठीक नहीं है इसलिए वह आज उनसे बात नहीं कर पाएंगी।

यहां यूएई के वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मी सुरेश को अदालत ने 25 लाख रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर जमानत दी।

एनआईए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीमा शुल्क ने पांच जुलाई, 2020 को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्य दूतावास के राजनयिक के सामान से 15 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की जब्ती के संबंध में अलग-अलग जांच की।

इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव शिवशंकर, यूएई वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारियों, सुरेश और सरित पी एस सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold smuggling case: Swapna Suresh released from jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे