ठळक मुद्देपिछले 3 महीनों में सोने की कीमत में लगभग 4,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 42,790 के नए स्तर को छू गया।
कीमत में वृद्धि देखी गई थी। भारत में शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों ने 42,790 के नए स्तर को छू लिया। भारत में यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। बता दें कि पिछले 3 महीनों में सोने की कीमत में लगभग 4,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है।
इन 7 वजहों से बढ़ रही है सोने की कीमत1. वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस की चिंताओं की वजह से।2. वैश्विक विकास के बारे में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने की वजह से।3. केंद्रीय बैंकों की खरीद प्रक्रिया की वजह से4. 2020 में फेड रेट स्थिरता के संकेतों की वजह से।5. वैश्विक राजनीतिक संकट से परे समर्थन संभव की वजह से।6. रुपए में कमजोरी के कारण घरेलू बाजार बढ़ने की वजह से।7. अक्षय तृतीया पर शादियों में सोने की तेजी से बढ़ी मांग की वजह से।
चांदी एमसीएक्स पर 48500 रुपए तक पहुंच गईचांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई। शुक्रवार को एमसीएक्स पर चांदी 48, 500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।