महामारी की स्थिति में सुधार के बाद ही गोवा की नाइटलाइफ फिर से शुरू होनी चाहिए: मंत्री

By भाषा | Updated: June 7, 2021 19:39 IST2021-06-07T19:39:50+5:302021-06-07T19:39:50+5:30

Goa's nightlife should resume only after pandemic situation improves: Minister | महामारी की स्थिति में सुधार के बाद ही गोवा की नाइटलाइफ फिर से शुरू होनी चाहिए: मंत्री

महामारी की स्थिति में सुधार के बाद ही गोवा की नाइटलाइफ फिर से शुरू होनी चाहिए: मंत्री

पणजी, सात जून गोवा के बंदरगाह मंत्री और भाजपा नेता माइकल लोबो ने सोमवार को कहा कि राज्य में नाइटलाइफ को तब तक फिर से शुरू करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि भारत में कोविड​​​​-19 की स्थिति नियंत्रण में न आ जाए। उन्होंने लोगों के जीवन की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

लोबो कलंगुट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां कई नाइट क्लब और बार हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए, लोबो ने कहा कि महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में लौटने में एक और साल लगेगा।

उन्होंने कहा, "गोवा अपनी नाइटलाइफ के लिए एक विश्व प्रसिद्ध स्थल है। नाइटलाइफ को बंद कर दिया गया है (कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण) और मुझे लगता है कि देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में आने तक इसे बंद रखना चाहिए।"

मंत्री ने कहा कि लोगों का जीवन गोवा की अर्थव्यवस्था से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, "हमने अपने करीबी दोस्तों को कोविड-19 के कारण मरते देखा है। हमें बहुत सावधान रहना होगा। पूरे भारत में कोविड-19 मामले नियंत्रण में आने पर आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू हो सकती है।"

लोबो ने सुझाव दिया कि पर्यटन क्षेत्र को उन गतिविधियों को प्राथमिकता देते हुए चरणबद्ध तरीके से खोला जाना चाहिए जिससे कोरोना वायरस का प्रसार न हो सके।

लोबो ने कहा कि गोवा में महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार तक गोवा में कोरोना वायरस के 1,59,393 मामले आए थे, जबकि मरने वालों की संख्या 2,760 थी।

गोवा सरकार ने पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लगाए गए 'कर्फ्यू' को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa's nightlife should resume only after pandemic situation improves: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे