गोवा: केंद्रीय मंत्री नाइक के बेटे ने कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

By भाषा | Updated: December 27, 2020 00:58 IST2020-12-27T00:58:47+5:302020-12-27T00:58:47+5:30

Goa: Union Minister Naik's son lodged a police complaint against the worker | गोवा: केंद्रीय मंत्री नाइक के बेटे ने कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

गोवा: केंद्रीय मंत्री नाइक के बेटे ने कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

पणजी, 26 दिसंबर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के पुत्र ने गोवा के एक सामाजिक कार्यकर्ता पर यह आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उनके पिता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक सामग्री प्रसारित की है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पणजी पुलिस को दी गई शिकायत में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के बेटे सिद्धेश नाइक ने कहा है कि ‘‘इसकी वजह से उनके पिता की स्वच्छ छवि धूमिल हो रही है और झूठे आरोप एवं बयान के जरिये लोगों को उनके एवं पिता के खिलाफ भड़काया जा रहा है।’’

उल्लेखनीय है कि श्रीपद नाइक उत्तरी गोवा से भाजपा के सांसद हैं।

पुलिस अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि सिद्धेश ने यह भी आरोप लगाया है कि गोवा में आयुष मंत्रालय द्वारा लागू योजना के सुचारू क्रियान्वयन में भी बाधा उत्पन्न की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: Union Minister Naik's son lodged a police complaint against the worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे