गोवा: मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी हिरासत में लिये गये
By भाषा | Updated: April 19, 2021 19:40 IST2021-04-19T19:40:36+5:302021-04-19T19:40:36+5:30

गोवा: मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी हिरासत में लिये गये
पणजी, 19 अप्रैल गोवा पुलिस ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं टालने या ऑनलाइन करने की मांग को लेकर सोमवार को यहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के सरकारी निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने कहा कि विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग को लेकर गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचई) के अधिकारियों से मिला एवं फिर उसने मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया।
उन्होंने दावा किया, ‘‘ पुलिस ने जब विद्यार्थियों को हिरासत में लिया तब वे अपनी वाजिब मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस उन्हें पणजी से 40 किलोमीटर दूर परणेम थाने लगे गयी।’’
विद्यार्थी मांग कर रहे हैं कि गोवा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते जीबीएसएचई 24 अप्रैल से निर्धारित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं सीबीएसई या आईसीएसई की तर्ज पर स्थगित कर दे या ऑनलाइन आयोजित करे।
करीब 30000 विद्यार्थियों के जीबीएसएचई की परीक्षाओं में शामिल होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।