गोवा स्थानीय निकाय चुनाव: पांच में से तीन नगरपालिका परिषद पर भाजपा ने किया कब्जा, जानें कांग्रेस और अन्य दल का हाल...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2021 21:58 IST2021-04-27T18:56:46+5:302021-04-27T21:58:41+5:30
Goa local body elections: गोवा की मडगांव, क्वीपेम, सांगुएम, मोर्मुगाव और मापुसा नगरपालिका परिषद के लिए 23 अप्रैल को मतदान हुआ था।

भाजपा समर्थित पैनल के सदस्यों ने क्वीपेम, मोर्मुगाव और सांगुएम में स्पष्ट जीत दर्ज की।
Goa local body elections: गोवा में भाजपा समर्थित पैनल ने पांच में से तीन नगरपालिका परिषद में सोमवार को पूर्ण बहुमत हासिल किया।
इन सीटों के लिए पिछले सप्ताह मतदान हुआ था। गोवा की मडगांव, क्वीपेम, सांगुएम, मोर्मुगाव और मापुसा नगरपालिका परिषद के लिए 23 अप्रैल को मतदान हुआ था और सोमवार को मतगणना हुई। सामने आए नतीजों में भाजपा समर्थित पैनल के सदस्यों ने क्वीपेम, मोर्मुगाव और सांगुएम में स्पष्ट जीत दर्ज की।
हालांकि, वे मापुसा में बहुमत के आंकड़े से दूर हैं और उन्हें सत्ता हासिल करने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन की आवश्यकता होगी। मडगांव नगरपालिका परिषद में जीएफपी और कांग्रेस के संयुक्त पैनल ने बहुमत हासिल किया। गोवा के पांच स्थानीय निकायों में चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में 66.70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था।
इन क्षेत्रों में कुल 1.85 लाख मतदाता पंजीकृत थे। सांगुएम में सबसे ज्यादा 81.49 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं क्वीपेम में 78.01, मापुसा में 68.57, मोर्मुगाव में 65.04 और मडगांव में 64.25 प्रतिशत मतदान हुआ।