ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर गोवा कोविड-19 कार्य बल की आज होगी बैठक
By भाषा | Updated: December 24, 2021 10:54 IST2021-12-24T10:54:50+5:302021-12-24T10:54:50+5:30

ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर गोवा कोविड-19 कार्य बल की आज होगी बैठक
पणजी, 24 दिसंबर देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते खतरे के मद्देनजर गोवा का कोविड-19 कार्य बल क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर चर्चा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक बैठक करेगा।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार देर रात संवाददाताओं को यह जानकारी दी और साथ ही पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। गौरतलब है कि क्रिसमस और नये साल के जश्न के अवसर पर गोवा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी पक्षों को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती उपाय करने चाहिए ताकि राज्य में वायरस का संक्रमण न फैले।
सावंत ने कहा, ‘‘हालांकि गोवा में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन त्योहारी सीजन के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है। कुछ राज्यों ने वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को देखते हुए रात का कर्फ्यू लगाया है। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि इस तरह के उपायों की जरूरत नहीं पड़े।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।