पणजी, 19 जुलाई गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र (एचएसएससी) परीक्षा के नतीजे सोमवार शाम घोषित किए गए, जिसमें 99.40 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 99.74 फीसदी लड़कियां और 99.05 फीसदी लड़के पास हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस साल कोविड-19 महामारी के कारण एचएसएससी परीक्षाएं रद्द होने के बाद दसवीं, ग्यारहवीं में अर्जित अंक के अलावा यूनिट टेस्ट, 12वीं की मध्यावधि परीक्षा व प्रारंभिक और आवधिक परीक्षा के अंकों के आधार पर परिणाम सारणीबद्ध किये गए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने कहा कि कला विषय में 99.39 प्रतिशत, कॉमर्स विषय में 99.66 फीसदी, विज्ञान विषय में 99.68 फीसदी और व्यवसायिक विषय में 98.51 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
अधिकारियों ने बताया कि संगुम, कानाकोना और सत्तारी के ग्रामीण क्षेत्रों के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के परिणाम शत-प्रतिशत रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।