गोवा सरकार ने आईआईटी परिसर सत्तारी में नहीं बनाने का फैसला लिया
By भाषा | Updated: January 15, 2021 15:58 IST2021-01-15T15:58:16+5:302021-01-15T15:58:16+5:30

गोवा सरकार ने आईआईटी परिसर सत्तारी में नहीं बनाने का फैसला लिया
पणजी, 15 जनवरी जनता के दबाव के सामने झुकते हुए गोवा की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारी तालुका के शेल मेलौलिम गांव में प्रस्तावित आईआईटी परिसर का निर्माण अब दूसरी जगह कराया जाएगा।
परिसर निर्माण के प्रस्ताव का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया और आईआईटी के लिए अपनी जमीन देने से साफ इंकार कर दिया।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार की शाम को अपने सरकारी आवास पर सत्तारी तालुका के जिला पंचायत सदस्यों और सरपंचों के साथ बैठक की। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और वलपोई से विधायक विश्वजीत राणे भी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध किए जाने के बाद सरकार ने परिसर को सत्तारी से हटाकर दूसरी जगह ले जाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और इसी कारण हमने परियोजना को सत्तारी से हटाने का फैसला किया है।’’
सरकार ने हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया है कि आईआईटी परिसर अब कहां बनेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।