गोवा सरकार ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग रद्द की

By भाषा | Updated: May 6, 2021 17:11 IST2021-05-06T17:11:51+5:302021-05-06T17:11:51+5:30

Goa government cancels shooting of films and television serials | गोवा सरकार ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग रद्द की

गोवा सरकार ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग रद्द की

पणजी छह मई गोवा की मनोरंजन सोसाइटी (ईएसजी) ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग को दी गयी सभी प्रकार की अनुमति को बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया।

ईएसजी गोवा सरकार की नोडल एजेंसी है जिसके पास राज्य में व्यावसायिक शूटिंग को अनुमति देने का अधिकार है।

ईएसजी के उपाध्यक्ष सुभाष फलदेसाई ने पीटीआई भाषा को बताया कि देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के कारण मुंबई और चेन्नई के कई फिल्म और टेलीविजन धारावाहिक निर्माताओं ने अपनी-अपनी शूटिंग गोवा में शुरू कर दी थी।

फलदेसाई ने कहा कि जब तक राज्य में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है तब तक गोवा में फिल्मों की शूटिंग की सभी प्रकार की अनुमति को रद्द किया जाता है।

उन्होंने कहा, " हम राज्य की किसी भी सार्वजनिक और निजी संपत्ति के क्षेत्र में फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग की अनुमति नहीं देंगे।"

स्थिति सामान्य होने के बाद ईएसजी अपने फैसले की समीक्षा करेगा।

गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,496 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,04,398 पहुंच गयी थी जबकि इस दौरान 71 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1443 हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa government cancels shooting of films and television serials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे