गोवा सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लिए 'टीका उत्सव 3.0' की घोषणा की

By भाषा | Updated: June 9, 2021 16:13 IST2021-06-09T16:13:57+5:302021-06-09T16:13:57+5:30

Goa government announces 'Tika Utsav 3.0' for 18-44 age group | गोवा सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लिए 'टीका उत्सव 3.0' की घोषणा की

गोवा सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लिए 'टीका उत्सव 3.0' की घोषणा की

पणजी, नौ जून गोवा सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह 18-44 आयु वर्ग की अधिकतम आबादी को टीका लगाने के लिए राज्य में "टीका उत्सव 3.0" का आयोजन करेगी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से कहा, “टीका उत्सव 3.0 के माध्यम से, हम राज्य में 18-44 आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगाने में सक्षम होंगे। हमने विगत में आयोजित किए गए टीका उत्सवों के लिए अच्छी प्रतिक्रिया देखी है।’’

राज्य सरकार ने इससे पहले सभी पंचायतों और नगर परिषदों को शामिल करते हुए दो "टीका उत्सव" आयोजित किए हैं।

सावंत ने कहा कि विपक्षी दल टीका उत्सव की "अनावश्यक रूप से" आलोचना कर रहे थे, जबकि जनता से इन उत्सवों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी।

मुख्यमंत्री ने इन खबरों को खारिज किया कि राज्य सरकार ने 22 करोड़ रुपये की ‘आइवरमेक्टिन’ गोलियां खरीदी हैं, जिसे अब छोड़ना होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के इलाज के लिए ‘आइवरमेक्टिन’ के उपयोग को अब निलंबित कर दिया है।

‘आइवरमेक्टिन’ गोलियां पहले गृह-पृथक-वास किट का हिस्सा थीं और तब इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa government announces 'Tika Utsav 3.0' for 18-44 age group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे