गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी विकल्प खुले रखे: सरदेसाई

By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:26 IST2021-10-20T18:26:03+5:302021-10-20T18:26:03+5:30

Goa Forward Party keeping all options open for assembly polls: Sardesai | गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी विकल्प खुले रखे: सरदेसाई

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी विकल्प खुले रखे: सरदेसाई

पणजी, 20 अक्टूबर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी विकल्प खुले रखे हैं। पार्टी अध्यक्ष विजय सरदेसाई से बुधवार को जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन करेगी, तब उन्होंने यह जवाब दिया।

सरदेसाई ने तृणमूल के साथ गठबंधन की संभावना से न तो इनकार किया और न ही इसकी पुष्टि की।

तृणमूल ने हाल में यह घोषणा की थी कि वह गोवा विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लुईजिन्हो फालेयरो और अन्य नेता हाल में तृणमूल में शामिल हुए हैं। स्वतंत्र विधायक प्रसाद गांवकर ने भी तृणमूल को अपना समर्थन दिया है। जीएफपी के अध्यक्ष ने पीटीआई-भाषा से कहा, “तृणमूल कांग्रेस गोवा में नई पार्टी है। लोग इसे भाजपा के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।”

सरदेसाई की पार्टी ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद गोवा में सरकार बनाने में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर पर्रिकर की मदद की थी। पर्रिकर के निधन के बाद 2019 में प्रमोद सावंत के मुख्यमंत्री बनने के बाद जीएफपी ने भाजपा से किनारा कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Forward Party keeping all options open for assembly polls: Sardesai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे