Goa Election 2022: गोवा की जनता से बोले केजरीवाल, '5 साल हमें भी देकर देख लो, काम नहीं किया तो उखाड़कर फेंकना'

By रुस्तम राणा | Updated: December 21, 2021 20:53 IST2021-12-21T20:48:41+5:302021-12-21T20:53:31+5:30

रविंद केजरीवाल ने कहा, गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं पर यहां के राजनेता बहुत खराब हैं। उन्होंने कहा, यहां 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी, 15 साल एमजीपी ने राज किया। दिल्ली में हमने 5 साल में चमत्कार कर दिया। इन लोगों ने 60 साल तक पैसा लूटने के अलावा कुछ नहीं किया।

goa election 2022 arvind kejriwal begs five years of power to people of Goa | Goa Election 2022: गोवा की जनता से बोले केजरीवाल, '5 साल हमें भी देकर देख लो, काम नहीं किया तो उखाड़कर फेंकना'

Goa Election 2022: गोवा की जनता से बोले केजरीवाल, '5 साल हमें भी देकर देख लो, काम नहीं किया तो उखाड़कर फेंकना'

पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपना प्रचार-प्रसार करने में लगी हैं। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए गोवा पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं पर यहां के राजनेता बहुत खराब हैं। उन्होंने कहा, यहां 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी, 15 साल एमजीपी ने राज किया। दिल्ली में हमने 5 साल में चमत्कार कर दिया। इन लोगों ने 60 साल तक पैसा लूटने के अलावा कुछ नहीं किया।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि 15 साल आप ने एमजीपी को मौका दिया, 27 साल कांग्रेस को और 15 साल भाजपा को दिया। 5 साल हमें भी देकर देख लो। अगर हम 5 साल में काम ना करें तो हमें उखाड़ कर फेंक देना। मैं दोबारा वोट मांगने के लिए आपके पास फिर नहीं आऊंगा। 

केजरीवाल ने ये भी कहा कि गोवा एक प्रथम श्रेणी का राज्य है जिसमें बिल्कुल तीसरे दर्जे के राजनेता हैं। मुझे लगता है कि गोवा बेहतर राजनेताओं का हकदार है। पिछले 60 सालों में इन पार्टियों ने आपको भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया? हमारी पार्टी गोवा में पहली भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएगी। 

उन्‍होंने कहा क‍ि दिल्ली में लोगों को मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिलती है। आप दिल्ली में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से पूछें और अगर वे इनकार करते हैं तो मुझे वोट न दें... हम युवाओं को नौकरी देंगे और जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी, हम हर महीने 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देंगे। 

इससे पहले उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि उनकी सरकार बनने पर 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1,000 रुपये प्रति माह नकद सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि गोवा में विधानसभा चुनाव से करीब दो महीने शेष हैं। आम आदमी पार्टी राज्य की सभी 40 विधानसभा सीट में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। 

Web Title: goa election 2022 arvind kejriwal begs five years of power to people of Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे