गोवा के डिप्टी सीएम बोले- राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी में नहीं मिली तरजीह तो थमा दूंगा हथियार

By भाषा | Published: May 8, 2019 02:57 AM2019-05-08T02:57:06+5:302019-05-08T02:57:06+5:30

विजय सरदेसाई ने कहा, ‘‘हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं और अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है, तो हम उन्हें (युवाओं को) गोवावासियों की रक्षा करने के लिए हथियार देंगे।’’

Goa Deputy CM Vijay Sardesai says youth will picked weapons if not get priority in jobs | गोवा के डिप्टी सीएम बोले- राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी में नहीं मिली तरजीह तो थमा दूंगा हथियार

गोवा के डिप्टी सीएम बोले- राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी में नहीं मिली तरजीह तो थमा दूंगा हथियार

Highlightsविजय सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। गोवा विश्वविद्यालय द्वारा डोमिसाइल क्लॉज के कमजोर किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने मंगलवार को कहा, ‘‘कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है’’ और आगाह किया कि अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है, तो उनकी गोवा फॉरवर्ड पार्टी युवाओं को ‘‘हथियार’’ थमाएगी।

सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उपमुख्यमंत्री गोवा विश्वविद्यालय द्वारा डोमिसाइल क्लॉज के कमजोर किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

सरदेसाई ने कहा, ‘‘हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं और अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है, तो हम उन्हें (युवाओं को) गोवावासियों की रक्षा करने के लिए हथियार देंगे।’’ 

Web Title: Goa Deputy CM Vijay Sardesai says youth will picked weapons if not get priority in jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे