गोवा : स्टेन स्वामी की मौत के खिलाफ मंगलवार को आजाद मैदान में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

By भाषा | Updated: July 6, 2021 00:20 IST2021-07-06T00:20:52+5:302021-07-06T00:20:52+5:30

Goa: Congress to protest against Stan Swamy's death at Azad Maidan on Tuesday | गोवा : स्टेन स्वामी की मौत के खिलाफ मंगलवार को आजाद मैदान में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

गोवा : स्टेन स्वामी की मौत के खिलाफ मंगलवार को आजाद मैदान में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

पणजी, पांच जुलाई कांग्रेस की गोवा इकाई ने एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी पादरी स्टेन स्वामी के निधन को ‘हिरासत में हुई हत्या’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि वह इसके खिलाफ पणजी के आजाद मैदान में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने ट्वीट कर कहा, “ गोवा कांग्रेस स्टेन स्वामी की हिरासत में हुई हत्या की कड़ी निंदा करती है। वह एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने समाज के वंचित तबकों के उत्थान के लिए कार्य किए। 84 वर्षीय पादरी को जेल में बंद कर उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया। यह इस दमनकारी सरकार की बर्बरता का एक ठोस उदाहरण है। हम इसके खिलाफ आजाद मैदान में सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन करेंगे।“

स्वामी का सोमवार को मुंबई में बांद्रा के एक अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के अनुसार हृदयघात होने के बाद स्वामी को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया। उन्हें सोमवार को अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया।

गैर कानूनी गतिविधियां नियंत्रक अधिनियम (यूएपीए) के तहत स्वामी को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में हिरासत में लिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa: Congress to protest against Stan Swamy's death at Azad Maidan on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे