गोवा कांग्रेस के अल्पसंख्यक इकाई के प्रमुख ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: November 15, 2020 20:29 IST2020-11-15T20:29:37+5:302020-11-15T20:29:37+5:30

Goa Congress minority unit chief resigns | गोवा कांग्रेस के अल्पसंख्यक इकाई के प्रमुख ने इस्तीफा दिया

गोवा कांग्रेस के अल्पसंख्यक इकाई के प्रमुख ने इस्तीफा दिया

पणजी, 15 नवम्बर गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक इकाई के प्रमुख उरफान मुल्ला ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

मुल्ला ने आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच एकता का अभाव है और किसी को भी अल्पसंख्यक समुदायों के मुद्दों की परवाह नहीं है।

मुल्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा कि वह पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है, ‘‘मैं पार्टी के कामकाज से खुश नहीं हूं क्योंकि वरिष्ठ नेताओं में एकता नहीं है, जो केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए लड़ते हैं। किसी को भी पार्टी और अल्पसंख्यकों द्वारा सामना किये जा रहे मुद्दों की परवाह नहीं है। हम केवल वोट बैंक की तरह हैं।’’

मुल्ला ने आरोप लगाया कि राज्य में पार्टी में दिशा, विचारधारा और सबसे महत्वपूर्ण नेतृत्व की कमी है।

उन्होंने कहा, ‘‘गोवा में पार्टी के पुराने नेताओं ने पार्टी को कुछ नहीं दिया और फैसले लेने में बुरी तरह विफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Congress minority unit chief resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे