गोवा के मुख्यमंत्री ने गोमांस पर कहा, जीवित पशु दुसरे राज्यों से खरीदे जा सकते हैं
By भाषा | Updated: December 22, 2020 15:40 IST2020-12-22T15:40:43+5:302020-12-22T15:40:43+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री ने गोमांस पर कहा, जीवित पशु दुसरे राज्यों से खरीदे जा सकते हैं
पणजी, 22 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि तटीय राज्य में गोमांस की कमी पूरी करने के लिए अन्य राज्यों से जीवित पशुओं की खरीद की जा सकती है।
पड़ोसी राज्य कर्नाटक से आपूर्ति कम होने के कारण गोवा में गोमांस की कमी देखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सब पंजीकृत एजेंटों पर निर्भर करता है ... यदि ये एजेंट पड़ोसी राज्य से गोमांस नहीं ले पाते, तो वे जीवित पशुओं की खरीद कर सकते हैं, जिनका यहां गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड(जीएमसीएल) में वध किया जा सकता है।’’
जीएमसीएल राज्य द्वारा संचालित एक बूचड़खाना है जो पणजी से 45 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा के उसगाओ गाँव में स्थित है।
सावंत ने कहा, ‘‘जीएमसीएल में जीवित पशुओं का वध किया जाता है। यदि और पशुओं को लाया जाता है, तो जीएमसीएल में उनका वध किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।