गोवा के मुख्यमंत्री ने पर्रिकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 12:33 IST2021-03-17T12:33:02+5:302021-03-17T12:33:02+5:30

Goa Chief Minister pays tribute to Parrikar on his death anniversary | गोवा के मुख्यमंत्री ने पर्रिकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

गोवा के मुख्यमंत्री ने पर्रिकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

पणजी, 17 मार्च गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पर्रिकर का निधन 17 मार्च 2019 को हो गया था। वह अग्न्याशय (पैंक्रियाटिक) कैंसर से ग्रस्त थे।

सावंत ने आज सुबह पास ही मिरामार बीच पर स्थित पर्रिकर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने स्मारक पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी सरकार पर्रिकर की नीतियों और सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है जिन्होंने वंचित तबकों की बेहतरी के लिए काम किया था।’’

इस अवसर पर मनोहर पर्रिकर के बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर भी उपस्थित थे।

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे और अन्य पार्टी नेताओं ने भी पणजी में पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa Chief Minister pays tribute to Parrikar on his death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे