कांग्रेस द्वारा मंदेरम और शिरोदा विधानसभा उपचुनाव के बाद गोवा में सरकार बनाने का दावा करने के एक दिन बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने रविवार को कहा कि वर्तमान सरकार जानती है कि किस तरह से ‘येन केन प्रकारेण’ सत्ता में बने रहना है।
दक्षिण गोवा के मडगांव में निर्यात जांच एजेंसी के लिए नये परिसर का उद्घाटन करते हुए सरदेसाई ने कहा कि मनोहर पर्रिकर सरकार गोवा के लोगों के लिये काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘और अगर गोवा के लोग चाहते हैं कि यह सरकार बनी रहे तो हम भी जानते हैं कि कैसे किसी भी तरह से सत्ता में रहा जाता है।’’
गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरिश चोडानकर ने शनिवार को दावा किया था कि उपचुनावों के बाद उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी।